14 सितंबर को रविवार होने के कारण सेंट फ्रान्सिस कॉनवेंट स्कूल सिकन्दरा, आगरा में 12/09/25 को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईश आराधना से किया गया। मंच का संचालन अवयुक्त, अर्नव, नविका, तथा समृद्धि द्वारा किया गया।
कक्षा नवम के छात्र संकल्प ने हिंदी दिवस पर कविता के माध्यम से भावों की अनुपम अभिव्यक्ति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया, तो वही दूसरी ओर काव्य को गायन शैली में प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने सभी श्रोताओं को बाँधे रखा।
लघु नाटिका के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का सुंदर संदेश भी दिया गया। रोहिनीश ने हिंदी दिवस पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ज्ञान वृद्धि की। इस कार्यक्रम का निर्देशन विभागाध्यक्षा तथा हिंदी की समस्त शिक्षिकाओं की देख-रेख में किया गया ।